बेटियां
खुदा की इनायत होती है बेटियां
ईश्वर का वरदान होती है बेटियां
जिसके घर पर नहीं होती
उसकी फरियाद होती है बेटियां
जीवन का आधार होती है बेटियां
प्यार का सार होती है बेटियां
इस वृहद संसार में, स्वयं में ही
एक छोटा सा संसार होती है बेटियां
खुशियों से भर देती है उसको
जिस घर में जन्म लेती है बेटियां
लक्ष्मी बनकर शादी के बाद
ससुराल में खुशियां बांटती है बेटियां
मां की दुलारी होती है बेटियां
पिता की लाडली होती है बेटियां
लड़ती भी है प्यार भी करती है
बहन बनकर और भी प्यारी होती है बेटियां
जीवन गुलशन तो गुल है बेटियां
जीवन रंग है तो इंद्रधनुष है बेटियां
हो पहाड़ या मैदान हर जगह सहज
बहते दरिया का जल है बेटियां
अब वो दिन गए जब घर की
चार दिवारी में ही रहती थी बेटियां
जमीं हो या हो फिर आसमान
आज अपनी राह खुद बनाती है बेटियां