बेटियां
लक्ष्मी जी का वैभव लेकर आती है
दुर्गा माता की लेकर शक्ति
बेटियां होती है जिसके घर में
भाग्यवान होता है वो हर व्यक्ति ।।
मां की दुलारी होती है
पापा की होती है जान
बेटियां बहुत प्यारी होती है
अपने घर की होती है शान ।।
घर को संभालती है बेटियां
बच्चों को पालती है बेटियां
सबको प्यारी होती है बेटियां
जग में न्यारी होती है बेटियां ।।
सिर्फ घर तक सीमित नहीं है बेटियां
चांद पर भी जाती है बेटियां
देश भी चलाती है बेटियां
वो बेटों से किसी बात में कम नहीं
सरहदों की रक्षा भी करती है बेटियां ।।
हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है बेटियां
बेटों से भी आगे निकल रही है बेटियां
बहुत बाधाएं है फिर भी नहीं हारती है बेटियां
अपने दम पर आसमां छू रही है बेटियां ।।
तेरी भी है बेटियां मेरी भी है बेटियां
हम सबकी है ये प्यारी प्यारी बेटियां
फिर क्यों दहेज़ के लिए जलती है बेटियां
क्यों दरिंदगी का शिकार होती है बेटियां ।।
क्यों डरी डरी सी सहमी रहती है बेटियां
क्यों घरों में कैद होने को मजबूर है बेटियां
क्यों जन्म ही नहीं ले पाती कई बेटियां
क्यों घरों में ही हिंसा का शिकार होती है बेटियां ।।
समस्त समाज से है अब एक अनुरोध
बेटियों के विरुद्ध सोच का हो विरोध
वक्त आ गया है अब
बेटियों के विरुद्ध सोच बदलने का
उस निकृष्ट सोच को नष्ट करने का ।।
अब एक ऐसा समाज बनाना होगा
जहां सुरक्षित हो बेटियां
जहां सशक्त हो बेटियां
जहां प्यार से, सम्मान से,
निडर होकर रह सकें बेटियां ।।