Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
8 Jul 2024 · 3 min read

*बेचारे लेखक का सम्मान (हास्य व्यंग्य)*

बेचारे लेखक का सम्मान (हास्य व्यंग्य)
————————————–
जितने लोग भी संसार में चतुर हैं, उन सबको पता है कि आजकल सम्मान का मतलब अस्सी रुपए का शॉल और चालीस रुपए का सम्मान-पत्र होता है। किसी के भी ऊपर एक सौ बीस रुपए खर्च करके आप उसका सम्मान कर सकते हैं। आयोजक बजट के हिसाब से दो, चार या कई बार दस-बीस लोगों को भी सम्मानित कर देते हैं। जिसको सम्मानित किया जाता है वह क्योंकि लेखक होता है, अतः संवेदनशील प्राणी होता है। जब उससे कहा जाता है कि हम आपको सम्मानित करना चाहते हैं तब उसका ध्यान मात्र एक सौ बीस रुपए के खर्च की तरफ नहीं जाता। वह स्वयं को सम्मानित होते हुए देखना अपने जीवन की एक अमूल्य निधि समझता है। वह इसे अनमोल वस्तु मानता है। उसकी समझ में ही नहीं आता कि आयोजक उसे चार घंटे बिठाकर सिर्फ एक सौ बीस रुपया खर्च करना चाहते हैं। दिहाड़ी का मजदूर भी एक सौ बीस रुपए में चार घंटे बैठने के लिए नहीं मिलेगा। लेकिन लेखक की नजर में क्योंकि सम्मान ग्रहण करना जीवन की अनमोल वस्तु होती है; वह अत्यंत भावुक भाव-मुद्रा में चार घंटे बैठा रहता है। सम्मान प्रदान करने में चार घंटे नहीं लगते, लेकिन आयोजक सम्मानित लेखक को समय से दस मिनट पहले बुलाते हैं। कहते हैं -“आपके मंच पर बैठाना है। आपका सम्मान होना है । अतः आपको समय पर आना ही पड़ेगा।”
जैसा कि आमतौर पर होता है, आयोजन के ठीक समय पर बैनर लगना शुरू होता है। अगर कुर्सियां आ गई हैं तो उनकी धूल साफ करके बिछाने का कार्य होता है । कई बार कुर्सियां आयोजन के ठीक समय पर टेलीफोन से तकादा करके टेंटवाले से मंगवाई जाती है। अनेक बार माइक की समस्या आती है। कार्यक्रम रुका रहता है। कई बार जब तक सारे सम्मानित व्यक्ति एक साथ इकट्ठा न हो जाऍं, तब तक कार्यक्रम रुका रहता है।

सबसे ज्यादा कार्यक्रम इस कारण से देर होता है कि समारोह के अध्यक्ष महोदय देर से पधारते हैं। उनका इंतजार करना आयोजकों की विवशता होती है। अनेक बार आयोजन का सारा खर्चा अध्यक्ष जी के भारी भरकम व्यक्तित्व से ही व्यय होता है। कई बार अध्यक्ष जी स्वयं में इतना भारी-भरकम व्यक्तित्व होते हैं कि उनके बगैर आयोजन एक कदम आगे नहीं बढ़ सकता। कारण कुछ भी हो, आयोजन एक घंटे विलम्ब से पहले शुरू नहीं होता। दो घंटे विलंब से शुरू होना भी कोई असामान्य बात नहीं होती। शुरू होने के बाद भी आधे घंटे तक अध्यक्ष और मुख्य अतिथि आदि को माल्यार्पण चलता रहता है। जिस व्यक्ति के कर-कमल से फूलमाला अध्यक्ष जी को पहनाई जाती है, उसके कर-कमल भी धन्य हो जाते हैं और अध्यक्ष जी की गर्दन भी धन्य हो जाती है। धन्य करने और कराने में जब ज्यादा देर लगती है, तो कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाता है।
जिस बेचारे लेखक को सम्मानित करना होता है उसकी हैसियत समाज में सबसे निकली सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति के समान होती है। लेखक की क्या आमदनी और क्या हैसियत ? लिखने के कारण उसे सम्मानित भले ही कर दिया जाए लेकिन लिखने में रखा क्या है? -ऐसा चतुर लोग खूब जानते हैं। इसलिए लेखक मंच पर बैठा हुआ भी हाशिए पर पड़े हुए व्यक्ति के समान अपेक्षित रहता है।

घंटों इंतजार के बाद जब कार्यक्रम समाप्ति की ओर होता है और मुश्किल से जितने लोग मंच पर बैठे होते हैं उससे भी कम लोग सामने श्रोताओं के रूप में उपस्थित रह जाते हैं; तब जाकर लेखन का सम्मान किया जाता है अर्थात उनके गले में अस्सी रुपए का शॉल और चालीस रुपए का सम्मान-पत्र थमा दिया जाता है।
—————————–
लेखक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451

115 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

माई
माई
Shekhar Chandra Mitra
प्यार दर्पण के जैसे सजाना सनम,
प्यार दर्पण के जैसे सजाना सनम,
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
मुक्तक
मुक्तक
Neelofar Khan
घर द्वार बुलाए है
घर द्वार बुलाए है
कुमार अविनाश 'केसर'
नाता(रिश्ता)
नाता(रिश्ता)
पं अंजू पांडेय अश्रु
मुक्तक
मुक्तक
Sonam Puneet Dubey
*भीड़ में चलते रहे हम, भीड़ की रफ्तार से (हिंदी गजल)*
*भीड़ में चलते रहे हम, भीड़ की रफ्तार से (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
क्या यही संसार होगा...
क्या यही संसार होगा...
डॉ.सीमा अग्रवाल
हर हाल मे,जिंदा ये रवायत रखना।
हर हाल मे,जिंदा ये रवायत रखना।
पूर्वार्थ
वर्ण पिरामिड
वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
हमें जीवन में अपने अनुभव से जानना होगा, हमारे जीवन का अनुभव
हमें जीवन में अपने अनुभव से जानना होगा, हमारे जीवन का अनुभव
Ravikesh Jha
4671.*पूर्णिका*
4671.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
अब तो जागो हिंदुओ
अब तो जागो हिंदुओ
ललकार भारद्वाज
..
..
*प्रणय*
- उम्मीद अभी भी है -
- उम्मीद अभी भी है -
bharat gehlot
*सत्य ,प्रेम, करुणा,के प्रतीक अग्निपथ योद्धा,
*सत्य ,प्रेम, करुणा,के प्रतीक अग्निपथ योद्धा,
Shashi kala vyas
तुम्हारे ओंठ हिलते हैं
तुम्हारे ओंठ हिलते हैं
अटल मुरादाबादी(ओज व व्यंग्य )
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Shweta Soni
अगर शमशीर हमने म्यान में रक्खी नहीं होती
अगर शमशीर हमने म्यान में रक्खी नहीं होती
Anis Shah
7 लोगों का दिल ,
7 लोगों का दिल ,
Kshma Urmila
पुरखों के गांव
पुरखों के गांव
Mohan Pandey
"वक्त की रेत"
Dr. Kishan tandon kranti
तिनका तिनका लाती चिड़िया
तिनका तिनका लाती चिड़िया
डॉ. दीपक बवेजा
डॉ Arun Kumar शास्त्री - एक अबोध बालक
डॉ Arun Kumar शास्त्री - एक अबोध बालक
DR ARUN KUMAR SHASTRI
संवेदना हीन/वर्ण पिरामिड
संवेदना हीन/वर्ण पिरामिड
Rajesh Kumar Kaurav
ज़िंदगी पर यक़ीन आ जाता ,
ज़िंदगी पर यक़ीन आ जाता ,
Dr fauzia Naseem shad
मानवता
मानवता
Ruchi Sharma
मन मेरा दर्पण
मन मेरा दर्पण
शालिनी राय 'डिम्पल'✍️
एक दिवानी को हुआ, दीवाने  से  प्यार ।
एक दिवानी को हुआ, दीवाने से प्यार ।
sushil sarna
"साधक के गुण"
Yogendra Chaturwedi
Loading...