बूढ़ा बापू
60 वर्ष होते ही मेरा बापू
कितना मुस्कुराया था
उसमें भी वटवृक्ष की तरह
खडा बड़प्पन आया था
सीनियर सिटीजन का
हर जगह फायदा उठाया था
यात्राओं में तो 40 प्रतिशत
छूट का फायदा उठाया था
कुछ दिन काम ना करने पर
कितना आराम पाया था
लेकिन थोड़े ही दिनों में
एक नया बदलाव आया था
कभी दूध वाले कभी सब्जी वाले
कभी राशन की दुकान पर
उसे लाइन में खड़ा पाया था
मेरा बापू बूढ़ा हो गया था
जो कभी लिफ्ट से ना आया था
उसे आज सीढ़ियों में पस्त पाया था
कभी उसने मीठा पर मन चलाया था
शकर बढ़ जाएगी सब ने यही बताया था
पोते पोतियों को जो डांटा करता था
आज उन्हीं से कितनी डांट खाया था
मेरा बापू अब बूढ़ा हो आया था
गाड़ी में जो कभी ताव से
आगे बैठा करता था
आज उसे गुमसुम सा पीछे पाया था
आज मेरा बापू बूढ़ा हो आया था
जो कभी गुर्रा कर चलता था
सारा घर उसे डरा करता था
वह आज सहमा सहमा सा आया था
मां का साथ भी उसके भाग्य में ना आया था
अकेलेपन को उसने कैसे गले लगाया था
वृद्धा आश्रम का डर दिल मे जो समाया था
मेरा बापू आज बूढ़ा जो हो आया था
मौलिक एवं स्वरचित
मधु शाह