बूंद,बारिश,बादल,बिजली,नाव ,
हाइकू विधा
सृजन शब्द बूंद,बारिश,बादल,बिजली,नाव , तुफान
बूंद–
बूंदे बरसी,
रिमझिम गिरती,
बरसात है।
बादल–
सूर्य छुपता,
बादल बरसता,
सावन आया।
बिजली–
१-घन गरजे,
बिजली कड़कती,
घोर नाद है।
२-मेघराज से,
बिजली लिपटती,
कैसा प्यार है।
बारिश–
बूंदे गिरती,
बारिश बहार में,
धरती हर्षे।
नाव—
मुसलाधार,
बरसती बारिश,
बहती नाव ।
तुफान–
तुफानी रात,
गरजते बादल,
बिजली गिरी।
बादल–
बादल डोले,
नभमण्डल पर,
सतरंगी है ।
गर्म ऋतु में,
बादल फुहार में,
ठंडक मिले ।
ललिता कश्यप गांव सायर ( जिला बिलासपुर)