बूँद-बूँद बरसी मन,पीड़ा /
बूँद-बूँद
बरसी मन,पीड़ा ।
आँख पड़ी
किरकिरी दृष्टि की,
कान थके
पर निंदा सुन-सुन ।
पोर-पोर
विक्षत अँगुलियाँ,
आरामी
खटिया को बुन-बुन ।
खून चूसता
सुख का कीड़ा ।
पाँव गड़ीं
राहें पथरीली
भूल-भुलैयों के
जमघट पर ।
रुँधा गला
नाहक चिल्लाते
नेता, अफसर
की चौखट पर ।
सूखा मुँह के
रस का बीड़ा ।
बूँद-बूँद
बरसी मन,पीड़ा ।
000
— ईश्वर दयाल गोस्वामी
छिरारी(रहली),सागर
मध्यप्रदेश ।