बुद्ध
बुद्ध हो जाने का अर्थ
नही था महज़ घर छोड़ना और संन्यासी हो जाना
बल्कि इस कष्टदायक संसार से मुक्त हो जाना
जो है पीड़ाओं और तृष्णाओं का कोना,
हाँ बहुत ही मुश्किल था बुद्ध का बुद्ध हो जाना
इस जग को मुक्ति का मार्ग दिखाना
कर्मों का हिसाब सिखाना
एकाग्रता और नैतिकता का ज्ञान देना
सत्य और अहिंसा को समझना और समझाना
दया, मधुरता, दान, सदाचार अपनाना
बहुत ही मुश्किल था इंद्रियों पर क़ाबू पाना
राजकुमार बुद्ध का महात्मा बुद्ध हो जाना..