बुद्ध वचन सुन लो
बुद्ध वचन सुन लो ,
ये मानव,
मानवता का पाठ पढ़ाया,
कल्याण किया है जग में,
नमन करो उस बुद्ध को,
करुणा अपनी है बरसाया ।
बुद्ध वचन सुन लो ,
ये मानव,
पारोपकार किया है जिसने,
निस्वार्थ भाव से जिया है ,
अहिंसा शांति को अपना लो,
सुखी जीवन को पा लो।
बुद्ध वचन सुन लो ,
ये मानव,
बुद्ध सरण में जो भी आया,
पाखंड को जड़ से मिटाया,
अन्धविश्वास झूठी श्रद्धा को त्यागा,
पाया ज्ञान का मार्ग ।
बुद्ध वचन सुन लो ,
ये मानव,
मन बुद्धि से ध्यान लगाओ,
बुद्ध के मैत्री भाव को अपनाओ,
दीप की तरह प्रकाशित हो जाओ,
अध्यात्म मार्ग से निर्वाण अपनाओ।
रचनाकार-
बुद्ध प्रकाश,
मौदहा हमीरपुर।