बुजुर्गो की बात
बड़े बुजुर्गों की बातों का
सदा करें हम सब सम्मान
इनकी बोली हुई हर बात
सदा से होती आई यथार्थ।
मोबाइलों से निकल कर हम
बड़े बुजुर्गों के साथ – बैठकर
बिताना चाहिए दो पल हमे
उन से जाने हम अपना इति ।
अभी भी गांव – देहातों में
लड़ाई – झगड़े हो जाने पे
आज भी गांव – देहातों में
अद्ल सुलझाते बुज़ुर्ग ही ।
बड़े – बुजुर्ग सदा से हमारे
होते हमेशा से आदरणीय
सदा करें हम इनका सम्मान
यही हमारा मूलधर्म कर्तव्य ।
अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार