बुगुन लियोसिचला Bugun leosichla
• बुगुन लियोसिचला •
आती सूदूर से
पर्वतों को पार कर
अनवरत जारी है
आने का सिलसिला।
घाटियों को पार कर
उगते सूरज के
पर्वत पर।
घने जंगलों की आबो हवा
में घुल-मिल कर
गाती है गीत
चहकती है नन्हीं चिड़िया।
चुगती है दाने को
डालियों पर बैठकर
खेतों में दिखती है
रंगीन चिड़िया,
अनवरत जारी है
आने का सिलसिला।
निखरे सौंदर्य जब भी
सुहाने हों
नदिया किनारे
गुल्मों के झुरमुट
दिखती मुंडेर पर
अनवरत जारी है
आने का सिलसिला
चूं चूं कर उड़ती
बुगन लियोसिचला।।।
•अरुणाचल प्रदेश के बुगुन क्षेत्र में गौरैया
प्रजाति की एक चिड़िया
••© मोहन पाण्डेय ‘भ्रमर ‘
२१मार्च२०२४
चित्र साभार गूगल से