– बीबी के पल्लू से झूल गए मां बाप को भूल गए –
– बीबी के पल्लू से झूल गए मां बाप को भूल गए –
नाजो से पाला था जिनको,
परवरिश में कोई कमी न रखे,
राजा बेटा मेरा है बुढ़ापे की लाठी मेरी,
करेगे उसकी शादी
धूमधाम से आज,
लाएंगे बहु सुंदर सलोनी,
साथ फेरो के साथ,
करेगी वो सेवा हमारी जेसे हो बेटी हमारी और हम उनके मां बाप,
पर उनको क्या मालूम यह बेटे हमारे है नालायको के सरताज,
बीबी है हाजिर गुलाम,
छोड़ दिया मां बाप का साथ,
आज बेटे बीबी के पल्लू से झूल गए ,
मां बाप को भूल गए,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क -7742016184