बीज की स्तुषी
बीज की स्तुषी
हर बीज में छुपा विराट होने का रहस्य,
बीजारोपण करो स्तुषी निकल आएगी अवश्य।
वटवृक्ष के एक बीज
प्रकृति की गोद में
मौसम के अनुकूलन में
भीमकाय होता है।
नन्हे बच्चों में अपार संभावनाएं
शिक्षा को सही दिशा में लाये।
लक्ष्य केंद्रित ,असीमित क्षमताएं
माता – पिता और गुरु
बच्चों को देते हैं शुभकामनाएं।
मां की गोद धरती है
ममता उनकी प्रकृति है।
स्नेह उनका स्वभाव है
हम सब पर मां का प्रभाव है।