बिहार राज्य एड्स नियंत्रण
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता :-
कविता :- 17(27)
तिथि :- 18/08/2020
दिन :- मंगलवार
विधा :- कविता
4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) – 28 अगस्त, 2020
( 1 )
साथ है पर बनाकर रखेंगे एक हाथ दूरी ,
हर बीमारी की उपचार, ये सुझाव है ज़रूरी ।
6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) – 30 अगस्त, 2020
(2)
एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए है हम तैयार ,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे मिलकर अपना बिहार ।।
(3)
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
(4)
करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
(5)
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
(6)
करके रखेंगे साफ – सफाई ,
हम सब अपना भाई – भाई ।।
(7)
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
(8)
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।
(9)
मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
(10)
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।
(11)
संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी० और कोरोना जैसी बीमारी ।।
रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
मो :- 6290640716
ईमेल :- roshanjha9997@gmail.com
3 ,6 और 11 कविता :- 13(12)
कविता :- 14(46) हिन्दी , 01/12/2019 रविवार , 11:26
-: होने नहीं देंगे एड्स !:-
द भारत स्काउट एंड गाइड ईस्टर्न रेलवे हावड़ा बामनगाछी
4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) – 28 अगस्त, 2020
साथ है पर बनाकर
रखेंगे एक हाथ दूरी ,
हर बीमारी की उपचार,
ये सुझाव है ज़रूरी ।
रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
Roshan Kumar Jha
Ramakrishna College, Madhubani ( NSS )
B.A Part -1, Hindi Honours, LNMU , Darbhanga
5. निबंध लेखन प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव) – 29 अगस्त, 2020
Human immunodeficiency viruses ,ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस एचआईवी का नाम सुनकर ही लोगों को भय लगने लगता है, लेकिन बहुत समय से चल रहे जागरूकता अभियान के चलते लोगों ने इस बीमारी से लड़ने को झिझक समाप्त की है। सरकार एड्स की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है। 1097 करके हेल्पलाइन नंबर पर लोगों को एचआईवी से संबंधित जो भी जानकारी चाहिए उसे तुरंत ही दे देते हैं , ये नंबर लोगों की मदद के लिए खोला गया है ,इस नंबर पर प्रतिनिधि कॉलर को इस बीमारी से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी भी दी जाती है ,ताकि लोग एड्स से जंग जारी कर सकें। एचआईवी, एड्स पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रत्येक राज्य में राज्य एचआईवी/ एड्स कंट्रोल सोसायटी के मार्गदर्शन पर कार्य कर रही है। यह संस्था एड्स व्यक्ति की जांच सलाह देना, चिकित्सा उपलब्ध करवाना, खून उपलब्ध करवाना तथा सूचना, शिक्षा संचार माध्यम से जागरूक करने का कार्य करती है। एचआईवी, एड्स के चार मुख्य कारण हैं। इसमें असुरक्षित यौन संबंध, माँ से बच्चे को, संक्रमित खून चढ़ाने संक्रमित सीरिंजें से नशा करना या इनका प्रयोग करना। यह वायरस किसी भी व्यक्ति में शून्य से 5 वर्ष तक असक्रिय रह सकता है। व्यक्ति एड्स से पीड़ित तब होता है, जब उसका वजन 6 माह में आधा घट जाए। तेज बुखार खांसी का सामान्य रूप से इलाज हो। यह एड्स का विंडो पीरियड कहलाता है। औसतन एड्स पीरियड व्यक्ति 10 से 20 वर्ष तक जीवन-यापन कर सकता है। अधिकतम 30 से 35 वर्ष। यदि वह जीवन के प्रति सकारात्मक सोच प्रतिदिन व्यायाम, संतुलित आहार ठीक रखता है तो यह अवधि बढ़ जाती है। यह वायरस साथ रहने, साथ खाना खाने, कपड़े बदलने, तालाब या स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल करने, बाथरूम या शौचालय का प्रयोग करने, छींकने या खांसने, घर या हाॅस्पिटल में एक साथ रहने, मच्छर अथवा कीट के काटने से नहीं फैलता। इसका वायरस केवल खून के माध्यम से संक्रमण करता है। एचआईवी व्यक्ति का संक्रमित होने की मुख्यतः तीन श्रेणियां हैं। प्रथम श्रेणी में महिला यौनकर्मी एक ही सूई का प्रयोग, ट्रांसजेंडर, पुरुष से पुरुष संबंध, ये सारी जानकारी
एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से आप प्राप्त कर सकते हैं ।।
रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) – 30 अगस्त, 2020
रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
मो :- 6290640716
ईमेल :- roshanjha9997@gmail.com
3 ,6 और 11 कविता :- 13(12)
कविता :- 14(46) हिन्दी , 01/12/2019 रविवार , 11:26
-: होने नहीं देंगे एड्स !:-
द भारत स्काउट एंड गाइड ईस्टर्न रेलवे हावड़ा बामनगाछी
दिनांक :- 12/09/2020
दिवस :- शनिवार
मधुबनी / बिहार
द्वितीय स्थान प्राप्त किया रामकृष्ण महाविद्यालय के छात्र
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 “वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी के युवा संकल्प के उपलक्ष्य में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया रहा , इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर से छात्र छात्राओं भाग लिए रहें , संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का महत्व 25 अगस्त, संक्षिप्त वीडियो प्रतियोगिता सामाजिक भेद-भाव रहित एच० आई०
वी० एवं कोविड-19 – 26 अगस्त, एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के रोकथाम में युवाओं की भागीदारी 27 अगस्त,नारा लेखन प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय 28 अगस्त, निबंध लेखन प्रतियोगिता एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव 29 अगस्त, कविता लेखन प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य 30 अगस्त, 2020 , मास्क पेंटिंग एवं डिजाइनिंग प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में 31 अगस्त, 2020, पोस्टर प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से संबंधित 01 सितम्बर, 2020 को किया गया रहा इस प्रतियोगिताओं में झोंझी गाँव के व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा , के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक रोशन कुमार झा अपने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी, 34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के ए.एन. ओ साहब, दर्शनशास्त्र की प्रधान अध्यापक डॉ राहुल मनहर सर जी के सहयोग से नारा , निबंध व कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लिए रहें ,11 सितंबर 2020 को परिणाम घोषित किया गया , सभी प्रतियोगिताओं में भागीदारी प्रमाण पत्र के साथ विजयी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया, प्रथम पुरस्कार 1000 रुपये , द्वितीय पुरस्कार 750, तृतीय पुरस्कार 600, और सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये करके पाँच प्रतिभागियों को प्रदान किया गया , जिसमें आर. के कॉलेज के छात्र कविता लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपने महाविद्यालय का नाम दर्ज करवाया , कविता आप सभी के समक्ष है —
एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए है हम तैयार,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे मिलकर अपना बिहार।
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
करके रखेंगे साफ – सफाई ,
हम सब अपना भाई – भाई ।।
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।
मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।
संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी०
और कोरोना जैसी बीमारी ।।
इसके बाद राहुल मनहर सर जी, रामकृष्ण महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार मंडल सर जी एवं प्रोफेसर अशोक कुमार सर जी रोशन को शुभकामनाएं प्रदान किए, साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों , हसन , शिवशंकर, मिंटू, पूजा ,गौतम ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह हार्दिक बधाई दिए ।
13/11/2020 , 750 आया धनतेरस दिन SBI