बिना मेहनत
नशीबे ना तो फिर वो हमारा हो नही सकता
बिना मेहनत किये फिर यूँ गुजारा हो नही सकता
चलाकी लाख करले हम भले खुदी को समझा ले
भले चाहे मगर जुगनू सितारा हो नही सकता
किसी घिरते हुए को देख आगे हाथ बढ जाए
इससे बढ़कर तो कोई सहारा हो नही सकता
वो मस्ती मे खेलते रहना सभी का साथ ही रहना
वो संमा फिर से अब क्या दुबारा हो नही सकता
अगर मोहन सभी एक-दूसरे को अपना दिल से माने
फिर कोई हिंदू न कोई मुस्लिम नयारा हो नही सकता