बिना बकरे वाली ईद आप सबको मुबारक़ हो।
अल्लाह, ईश्वर, God सब एक है
मुझे किसी भी धर्म से कोई आपत्ति नहीं है, मैं दुनिया के हर एक धर्म का सम्मान करता हूँ।
लेकिन मुझे आपत्ति इस बात से है कि धर्म की आड़ में हर साल लाखों-करोड़ों बेज़ुबान जानवरों की निर्मम हत्या कर दी जाती है क़ुर्बानी के नाम पर।
कौनसी क़ुर्बानी? कैसी क़ुर्बानी? आपने दी ही कहां है क़ुर्बानी? आपका क्या क़ुर्बान हुआ उसमें?
क़ुर्बान तो वो बेचारा मासूम, बेज़ुबान जानवर हुआ है।
क़ुर्बानी, बलि- धर्म के नाम पे ये हिंसा बंद करो
मैं बलि और क़ुर्बानी कुप्रथा के सख़्त ख़िलाफ़ हूँ।
अपने जीभ के स्वाद के लिए अंडा-माँस-Nonveg खाने वालों प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से तुम भी हिंसा कर रहे हो।
छोड़ दो ये गंद खाना, और भी बहुत कुछ है खाने के लिए।
किसी भी धर्म में हिंसा के लिए कोई भी जगह नहीं है।
बिना बकरे वाली ईद आप सबको मुबारक़ हो।
मेरे सभी मुसलमान, हिन्दू सिख, जैन, बौद्ध, पारसी, यहूदी सभी भाइयों को अल्लाह ख़ूब खुशियाँ दे-आमीन
आप सबका #सुधीरा
#बक़रीद #ईद #Bakrid #अहिंसा #saveanimals #sudhiraa