*बिजली चोरी बाहुल्य जिला 【गीतिका】*
बिजली चोरी बाहुल्य जिला 【गीतिका】 ■■■■■■■■■■■■■■■■■■
(1)
गतिविधियों पर आधारित ,यह नामकरण-परिणाम मिला
नया शब्द ईजाद हुआ ,बिजली चोरी बाहुल्य जिला
(2)
हठधर्मी है ,इस्तेमाल करेंगे दाम नहीं देंगे
बिजली की चोरी करने पर ,जिसको देखो वही पिला
(3)
प्रति यूनिट बिजली महँगी है ,संकट छाया रहता है
कारण बिजली चोरी का ,गलियों में एक अभेद्य किला
(4)
पूरे घर में गर्म-गर्म ,पानी जाड़ों-भर बहता है
कारण पानी की टंकी में चोरी वाला तार सिला
(5)
जो ईमानदार हैं ,बत्ती सौ-सौ बार बुझाते हैं
चोरी वाले एसी का ,मुख-मंडल रहता सदा खिला
(6)
बिजली का सागर बहता है ,गोते खूब लगाओ जी
मीटर में जाने से पहले बिजली का है तार छिला
————————————————–
रचयिता :रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451