बिखरना
बिखरना किसे अच्छा लगता है । शायद फूलों को भी खिलकर बिखरना अच्छा नहीं लगता । खुशबू महकना अच्छा लगता है ।
पंखुड़ियां का टूट कर बिखरना अच्छा नहीं लगता । व्यक्ति का टूटना , बिखरना शायद अवसाद है । जो अच्छा नहीं लगता ।
मानवता का सफलता ही विकास है । दुख है यानी संघर्ष है। संघर्ष से मजबूती आती है। अस्पष्टता से विफलता, विफलता से बिखरना
जो किसी को अच्छा नहीं लगता है।