बाल दिवस…..
नन्ही आँखें बड़े सपने
आस पड़ोसी सब लगते थे अपने
सच्चा मन भोली सूरत
करते थे मासुमियत से शरारत भरी हरकत
बचपन था कितना सुहाना
नाना नानी के घर भी होता था जाना
जब हम बच्चे थे
दादा दादी से शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनते थे
छोटी छोटी बातों मे खुश हो जाते थे
एक रुपए मे चाट पकौड़ी खाते थे
संयुक्त परिवार का था जमाना
आता था एक दूजे से प्रेम जताना
हंसते खेलते बच्चे पल जाते थे
पारिवारिक मूल्य भी समझ पाते थे
परिवार जबसे एकल हुआ है
रिश्तों का महत्व खो गया है
गलियों मे मचता था जो शोर
वो भी आजकल गुम हो गया है
देख ये सब अपना बचपन याद आता है
दिल उन सुनहरे दिनों की याद मे खो जाता है…….
#बाल_दिवस…..
#निखिल_कुमार_अंजान…..