बाल दिवस
बाल दिवस मानते मिलकर
यह बच्चे छोटे-छोटे।
कुछ तो है दुबले-पतले
कुछ तो है मोटे-मोटे ।।
कोई सुनाए बाल कहानी
कुछ ने गाने भी गाए।
कोई नाचे ठुमक-ठुमक कर
नाच सभी के मन भाए।।
जन्म दिवस चाचा नेहरू का
खुशियां मना रहे बच्चे।
प्यार करे चाचा नेहरु से
बच्चे मन के है सच्चे।।
बच्चों से था प्यार उन्हें
बच्चे बच्चों में बन जाते।
मिलने आते बच्चों से जब
खूब मिठाई भी लाते।।
विजय बेशर्म