बाल कविता
अ से अनार,आ से आम,
ये दोनो है फलों के नाम।
इ से इमली,ई से ईख,
अच्छी बाते सदा सीख।
उ से उस्तरा,ऊ से उल्लू,
पढ़ो लिखो बनो न उल्लू।
ए से एडी ऐ से बनी है ऐनक,
टी वी कम देखो,नही लगेगी ऐनक
ओ से ओखली,औ से औरत,
बनाओ अपनी अच्छी सौबत।
अं से अगीठी अ: है खाली,
हिन्दी है बारह स्वर वाली।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम