बाल गीत
अनिका इलीना बहनें
जोड़ी के क्या कहने,
दुल्हन दुल्हन खेलें
पहने साडी पहने गहनें।
इलीना पीछे पीछे दौड़ी
दीदी दीदी सुनो दीदी,
आओ खेलें खाना पकाना
फिर खेलें सांप सीढ़ी।
खिलौने इधर लाओ
समेटो मत फैलाओ,
आओ मिल कर खेलें
न इधर उधर जाओ।
बाबा के कमरे मे चलें
खाये पियें मजे करें,
उनकी कोई जरूरत हो
उसको भी पूरा करें।
हूं बड़ी इलीना सुनो
मां की हर बात गुनो,
होती वो एकदम सही
आने वाला कल बुनो।
ऐप्पल बनाना खायें
दूध पियें बड़े हो जायें,
पढें लिखें होशियार बने
पापा का मान बढायें।
स्वरचित मौलिक सर्वाधिकार सुरक्षित
अश्वनी कुमार जायसवाल कानपुर 9044134297