बाल कविता —टेडी बेयर
बाल कविता—टेडी बेयर
???????
टेडी बेयर, टेडी बेयर,
लगता हमको प्यारा।
नर्म मुलायम,कोमल -कोमल,
मोहक रूप तुम्हारा।
??
मम्मी-पापा ऑफिस जाते,
घर में तुम ही रहते।
एक अकेलेपन का साथी,
तुम ही मेरे बनते।
??
है मेरे सुख दुख का साथी,
दूर उदासी करता।
जो मेरे सूने जीवन में ,
रंग खुशी के भरता।
??
संग तुम्हारे खेल खेलती,
सदा संग में रहता।
मेरे मन की सारी बातें,
चुप रहकर के सुनता।
??
छोड़ तुझे जब भी जाती हूँ,
याद तुझे मैं करती।
वापस आकर लिपट-चिपट कर,
प्यार तुझे मैं करती।
??
रात बाँह में भर सो जाऊँ,
सुबह सामने पाई
मेरी दुनिया,मेरी खुशियाँ,
तुम में रही समाई
मेरा प्यारा टेडी बेयर,
लगता कितना प्यारा।
नर्म मुलायम, कोमल-कोमल,
मोहक रूप तुम्हारा।
—लक्ष्मी सिंह
नई दिल्ली