बालगीत
लेना तुमको हो जब खाना ।
मुझको बस आवाज लगाना ।।
मम्मी सच में वाश किया है ।
ब्रश से मुँह भी साफ किया है ।।
तेरा कोई नहीं ठिकाना ।
मुझको बस आवाज लगाना ।।
खेल-कूदकर जब भी आओ ।
बर्तन को मत छूओ-छाओ ।।
पहले मुझको हाथ दिखाना ।
मुझको बस आवाज लगाना ।।
आदत बहुत बुरी है बाबू ।
रहें स्वच्छ बीमारी काबू ।।
जब भी बाहर से तुम आना ।
मुझको बस आवाज लगाना ।।