बारिश के लिए तरस रहे
बारिश के लिए तरस
रहे पूर्वी यूपी के लोग
वर्षा अच्छी हो तो बने
खेती को सही संयोग
डीजल इंजन से खेत
सींचकर बो रहे हैं धान
ऐसे में कृषि की लागत
छूने लगी है आसमान
खेती को अब लाभ का
कार्य नहीं मानते लोग
ज्यादातर खेत खाली
पड़े बिना किसी प्रयोग
गांवों में हताशा बढ़ रही
अधिकांश युवा हैं निराश
गांवों में उत्पादकता बढ़ाने
को योजना चाहिए खास
गांव गांव में रोजगार वृद्धि
को जब बनेगी सही नीति
तभी देश की समृद्धि का
सपना लेगा सही परिणति