बामन निपुन कसाई…
भारत में अंग्रेजी शासन के आने से पहले ब्राह्मण लोग धरती पर देवता थे, अधिक मनुष्य बने हुए थे, ख़ुद को विशेषाधिकार ओढ़ा रखा था उन्होंने।
उन्हें बड़े से बड़ा अपराध के लिए भी छोटा दंड मिलता था और फांसी की सजा से तो मुक्ति ही थी, अभयदान ही प्राप्त था।
अंग्रेजों ने ब्राह्मणों को आदमी बनाया, उनके अपराधों के लिए उनको मौत की सजा देनी शुरू की, अन्य जाति के लोगों की तरह ही ब्राह्मणों को भी उनके अपराधों के लिए सजा मिलनी शुरू हुई।