Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
15 Jun 2023 · 4 min read

जनपक्षधरता के कालजयी कवि रमेश रंजक :/– ईश्वर दयाल गोस्वामी

स्मृति-शेष नवगीतकार रमेश रंजक जी का पहला ही नवगीत देखिए जो आज और भी अधिक प्रासंगिक हो चला है- “धूप ने कर्फ्यू लगाया है।” भाव व शिल्प की दृढ़ता के साथ यह कालजयी है। यहाँ तक कि जो प्रतिरोध के स्वर अभिव्यंजित होकर उभरे हैं, वे भी कालजयी हैं। दूसरे नवगीत की पंक्तियों में देखें- “उफ/कलम होते हुए/पाबन्दियों में रह रहा हूँ/कह रहा हूँ।” आत्मग्लानि भी व्यंग्यात्मक सौंदर्य बोध देती है। पूरा नवगीत चित्ताकर्षक है।भाव-शिल्प की नवीनता के लिए तीसरा नवगीत देखिए- “पसलियों के/चटकने को/व्यर्थ जाने दूँ।” क्या अद्भुत आत्मविश्वास का समर्थन है देखें- “गड़ रहा है/ज़हन में बलगम।” एकदम नये प्रतीक में प्रतिरोध को सहजता से कहने का ढंग ही अलग है। चौथे नवगीत में देखें- पाँव जो/आगे बढ़ाता है/ बदन का नील।” एकदम नये रूपक में संघर्षों की सहज अभिव्यक्ति व संघर्षरत रहने की प्रेरणा भी। पाँचवें नवगीत में- “तुमको नाहक/डर लगता है/मुझको/सारा देश/नुमाइश घर लगता है !” जरा विचार करें तो डर कुछ-कुछ ऐंसा ही है जैसे- किसी का विज्ञापन। इसलिए “यह देश नुमाइश का घर है।” यह कहना बिल्कुल उचित है। कथ्य अपने आप में एक जानदार व शानदार मौलिक रूपक है। वास्तव में डर को ही हम आज समझते और समझाते चले आ रहे हैं। जैसे- “क्या है/डर की बात/बताओ/महतो,गोपी को/समझाओ।” इन पँक्तियों में यथार्थ की स्वीकारोक्ति ही इनका सौंदर्य बोध है। आगे देखें- ”यह समझाना/और बुझाना/मुझको एक/सफर लगता है।” इन पँक्तियों में यथार्थ को कितने करीने से प्रस्तुत किया गया है। वास्तव में हमारा पूरा जीवन ही भय को समझने व समझाने की एक यात्रा है। जैसे- “डर के आगे/आग जलाओ/कद्दावर शब्दों को लाओ।” में एक सार्थक व्यंग्य है। हम देखते कि जो लोग बेहद डरे हुए होते हैं, वही निर्भीकता की शाब्दिक ज्योति जलाते हैं। कुल मिलाकर यह नवगीत गंभीर मुद्दे को सहजता से प्रस्तुत करने का एक अनुपम उद्धरण है। छटवें नवगीत “द्वन्द्व की भाषा” भी सकारात्मक ऊर्जा का समर्थन करता हुआ एक सार्थक व्यंग्य है। सातवें नवगीत में भी नैराश्य को आत्मविश्वास में परवर्तित करने का प्रयास है। यथा- “शीशे की बाल/हो गई टूटन/बिम्ब लड़खड़ाए/रोशनी,अँधेरे से/कितने दिन/और मार खाए।” आठवाँ नवगीत वर्तमान सामाजिक विद्रूपताओं के चलते आने वाले अमंगल की सूचना व्यंग्यार्थ में प्रस्तुत करता है। जो वर्तमान व्यवस्था पर करारी चोट करने में सहज ही सफल है। नौवाँ नवगीत “अपने मुताबिक” तो एकदम नये दृष्टिकोण की न केवल घोषणा है। बल्कि उसके क्रियान्वयन के उपाय भी व्यंग्यात्मक ढंग से कवि समझाने में सफल हुआ है। यथा- “पालता हूँ इसलिए/ मुझको कहे जी/खोलकर/कसमसाती/छटपटाती/आस्था को तोलकर/ या ”मैं मरूँ/ मरने न दूँगा /पर उसे/रोज़ जिसमें/एक चिनगी बालता हूँ।” दसवें नवगीत में श्रम व संघर्ष की महिमा को नए प्रतीकों में बेवाकी से कहा गया है यथा-“धूप में जब भी/जले हैं पाँव/सीना तन गया है/और आदमकद/हमारा जिस्म/लोहा बन गया है।”

ग्यारहवें नवगीत में आँचलिक प्रकृति परिवर्तन व उसके गाँव एवं मानव मन मस्तिष्क पर हुए प्रभावों का प्रभावी ढंग से चित्रण किया गया है। बारहवें नवगीत में एक नया ही संदेश है कि हमने जो भी भोगा था उसकी अनुगूँज आज भी मिट्टी में है। तेरहवें गीत की भाषा श्रृंगारात्मक होते हुए भी रचना मूलतः प्रतिरोधात्मक है। अंतिम नवगीत “प्रगतिधर्मा राग” एक अप्रतिम अनुभूति का अवगाहन है। कवि कहना चाहता है कि प्रकाश शरीर में हो या घर में हो वह हमारी नींद उड़ाने के लिए पर्याप्त है। प्रकाश (रौशनी) प्रतीक रूप है जिसका अभिप्राय प्रगति का जुनून है और यह जुनून ध्वन्यात्मक है। इसकी अपनी मौलिक आवाज होती है यथा- “रोशनी आवाज होती है/जब कभी नाराज होती है/जुल्म को ढोने नहीं देती।” अर्थात प्रगति के जुनून में अन्याय का प्रतिकार करने के लिए पर्याप्त क्रोध भी होता है।
प्रगतिधर्मा चेतना एक अदृश्य बलिदान है। जो समाज के कालेपन को बाँध से छोड़े गए जल की तरह अनंतानंत दूर बहा ले जाता है। यथा-“रोशनी का नाम कुर्बानी/छोड़ देती बाँध का पानी।” नये उपमान व नूतन उपमेय की कसाबट इस गीत की विशेषता है। उर्दू के शब्द रौशनी को रोशनी लिखने में कवि की मंशा जनभाषा में बात करने की ही रही होगी। दार्शनिक अंदाज में कहा गया यह जनवादी गीत कवि की एक अनुपम प्रस्तुति है।

कहने का आशय यह कि स्मृति शेष रमेश रंजक जी अलग तरीके के बिम्बों को बेवाकी से कथ्य में ढालने में सिद्धहस्त हैं। प्रतीकों को सजीव बनाने में कुशल, अनूठी उपमाओं के धनी, चित्ताकर्षक नए रूपकों में दक्ष, नुकीले व तीखे प्रयोगों में सफल, भाव और शिल्प की दृढ़ता के साथ भाषाई आकर्षण को सहज करने वाले कोरी भावुकता से परे विसंगतियों पर प्रहार करने वाले जनपक्षधरता के एक ऐसे कवि हैं जिनकी रचनाएँ सहज किन्तु कालजयी हैं। ऐसी समर्थ रचनाधर्मिता व रचनाकार को मेरा शत शत प्रणाम प्रणाम।
●●

–ईश्वर दयाल गोस्वामी,
छिरारी (रहली) जिला-सागर, मध्यप्रदेश।

Language: Hindi
8 Likes · 2 Comments · 566 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
राम काव्य मन्दिर बना,
राम काव्य मन्दिर बना,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
कण-कण में श्रीराम हैं, रोम-रोम में राम ।
कण-कण में श्रीराम हैं, रोम-रोम में राम ।
डॉ.सीमा अग्रवाल
बाल कविता: मछली
बाल कविता: मछली
Rajesh Kumar Arjun
हवा तो थी इधर नहीं आई,
हवा तो थी इधर नहीं आई,
Manoj Mahato
फितरत
फितरत
Anujeet Iqbal
साथ
साथ
Dr fauzia Naseem shad
चंद्रयान-3 / (समकालीन कविता)
चंद्रयान-3 / (समकालीन कविता)
ईश्वर दयाल गोस्वामी
तू भी धक्के खा, हे मुसाफिर ! ,
तू भी धक्के खा, हे मुसाफिर ! ,
Buddha Prakash
यक्ष प्रश्न है जीव के,
यक्ष प्रश्न है जीव के,
sushil sarna
सिनेमा,मोबाइल और फैशन और बोल्ड हॉट तस्वीरों के प्रभाव से आज
सिनेमा,मोबाइल और फैशन और बोल्ड हॉट तस्वीरों के प्रभाव से आज
Rj Anand Prajapati
शबे- फित्ना
शबे- फित्ना
मनोज कुमार
■सामयिक दोहा■
■सामयिक दोहा■
*Author प्रणय प्रभात*
सत्य की खोज
सत्य की खोज
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
इंसान
इंसान
Vandna thakur
2830. *पूर्णिका*
2830. *पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
गुरुर ज्यादा करोगे
गुरुर ज्यादा करोगे
Harminder Kaur
बड़ा ही अजीब है
बड़ा ही अजीब है
Atul "Krishn"
पिटूनिया
पिटूनिया
अनिल मिश्र
"वक्त के साथ"
Dr. Kishan tandon kranti
" भूलने में उसे तो ज़माने लगे "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
स्वयं आएगा
स्वयं आएगा
चक्षिमा भारद्वाज"खुशी"
आत्मनिर्भरता
आत्मनिर्भरता
Dr. Pradeep Kumar Sharma
चंचल मन
चंचल मन
Dinesh Kumar Gangwar
दिल के इक कोने में तुम्हारी यादों को महफूज रक्खा है।
दिल के इक कोने में तुम्हारी यादों को महफूज रक्खा है।
शिव प्रताप लोधी
मुद्दतों बाद फिर खुद से हुई है, मोहब्बत मुझे।
मुद्दतों बाद फिर खुद से हुई है, मोहब्बत मुझे।
Manisha Manjari
देश से दौलत व शुहरत देश से हर शान है।
देश से दौलत व शुहरत देश से हर शान है।
सत्य कुमार प्रेमी
मुझ को अब स्वीकार नहीं
मुझ को अब स्वीकार नहीं
Surinder blackpen
वेलेंटाइन डे की प्रासंगिकता
वेलेंटाइन डे की प्रासंगिकता
मनोज कर्ण
*बिटिया रानी पढ़ने जाती {बाल कविता}* ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*बिटिया रानी पढ़ने जाती {बाल कविता}* ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
Ravi Prakash
बेवफा
बेवफा
Neeraj Agarwal
Loading...