बाबा भीमराव अंबेडकर
*****बाबा भीमराव आंबेडकर*******
********************************
महू नगर जनवासी, रामजी लाडला लाल
भीमाबाई का भीवा,महार जाति का लाल
बाबा भीम अंबेडकर, रामबाई मांग सिंदूर
भारत संविधान निर्मित कर किया कमाल
विषम परिस्थितियों में रहा,पला और पढ़ा
ज्ञान प्रतीक,दलित मसीहा भारतीय लाल
स्वतंत्र भारत का प्रथम कानून मन्त्री बना
कर दिए अविश्वसनीय असाधारण काम
महिला सशक्तिकरण महानायक महान
महिला अधिकार सुरक्षित मध्य में जहान
दलित,श्रमिक का भी था भला कर दिया
समता,बंधुत्व,समरस की कायम मिशाल
समाज का कल्याणकारी और हितकारी
विधि ज्ञानसागर का विधिवेत्ता विकराल
दिशा दशा बदल दी,किया समाज सुधार
लंबी लड़ाई लड़ सुरक्षित किए अधिकार
व्यक्तित्व प्रभावमयी,तर्क शक्ति का साथ
विषमताओं का अन्त कर किया कमाल
जब तक है सृष्टि दुनिया करेगी सदा याद
बाबा जी की दूर दिव्य दृष्टि को कर याद
सुखविंद्र आज भी याद करते समस्तगण
अर्पित सच्ची श्रद्धांजलि बाबाजी के नाम
*******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)