बापू हमारे बीच आज भी है ।
कविता :- 17(42)
दिनांक :- 02/09/2020 , दिवस :- बुधवार
विधा :- आलेख
विषय :-
बापू हमारे बीच आज भी है ।
गुजरात के पोरबंदर में मोहनदास करमचन्द गाँधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 हुआ था। माँ पुतलीबाई और पिता करमचंद गाँधी के तीन बेटों में सबसे छोटे थे , जीवनसाथी कस्तूरबा गाँधी , बच्चें हरिलाल मोहनदास गाँधी , मणिलाल गाँधी, देवदास गाँधी , वकालत की पढ़ाई के बाद गाँधी जी 1893 में दक्षिण अफ्रीका में वकालत करने चले गए , फिर देशसेवा करने आ गये । गाँधी जी एक , बैरिस्टर, पत्रकार,
रचनाकार , दार्शनिक ,निबंधकार, संस्मरण लेखक थे ,बापू तनु वक्ष स्थल से स्वेदेशी की सहयोगी थे , आधे धोती पहनना , आधे ओढ़ना , चरखा जैसी कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना जैसे रूप गाँधी से ही देखने को मिलते है , बच्चों के प्यारें चाचा नेहरू है , स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जितना नहीं प्रसिद्ध हुए , उससे कहीं ज़्यादा गाँधी जी बिना कुछ पद लिए हर एक दिल में जगह बना लिए , बिहार के चंपारण ज़िले में पहली बार भारत में उन्होंने सत्याग्रह का सफल प्रयोग किया था. इसी सब के साथ बापू हमारे बीच आज भी है, सबके साथ सबके हाथ नहीं समझें तो आईए , ज़िन्दगी जीने के लिए क्या क्या चाहिए , पता ही है रोटी , कपड़ा , मकान पर ये सब कहाँ से आएंगे , तो धन से यानि पैसों से अब आप समझ ही चुके होंगे गाँधी जी हैं सबके हाथ ,वे नहीं उनका छवि , इस कोरोना काल कोविड – 19 , में वर्णन किया है रोशन कवि , कुछ वर्षों बाद गाँधी जी की भी फल, फूल, गंगा की निर्मल जल से पूजा होंगे , आदर्श राजन राम के रामराज्य के समर्थक बापू सच में पूजने योग्य है, तो चलिए हम गाँधी जी के जीवनी पर चलते हैं , भारत एवं
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह व्यापक सविनय अवज्ञा के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी, जिसने भारत को आज़ादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गाँधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत्मा, गाँधी को महात्मा के नाम से सबसे पहले राजवैद्य जीवराम कालिदास ने संबोधित किया था। एक अन्य मत के अनुसार स्वामी श्रद्धानन्द ने 1915 मे महात्मा की उपाधि दी थी, साहित्य जगत के , नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर जी ने महात्मा की उपाधि प्रदान किए , सुभाष चन्द्र बोस ने गांधी जी को राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित करते हुए आज़ाद हिन्द फौज़ के सैनिकों के लिये उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ माँगें , हर वर्ष 2 अक्टूबर को उनका जन्मदिन भारत में गाँधी जयंती के रूप में और पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अहिंसा दिवस के नाम से मनाया जाता है। 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी , बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. गाँधी जी, राष्ट्रगुरु सुरेन्द्रनाथ , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, खुदीराम बोस , बाबा आम्बेडकर , राजेंद्र प्रसाद, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन , चन्द्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह , विनय , बादल , दिनेश , पण्डित ह्रदयनाथ कुजरू , लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गाँधी, अटल , कलाम , प्रणव , योगी , मोदी , कोविंद जैसे देशभक्तों के योगदान को भारत माँ कभी नहीं भूला सकतें , जय हिन्द , जय भारत
परिचय –
अपना नाम :- रोशन कुमार झा
जन्म तिथि :- 13/06/1999, मोबाइल नम्बर :- 6290640716
पिता :- श्री श्रीष्टु झा , माता : – श्रीमती पूनम देवी
पता :- ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार :- 847222
ईमेल :- Roshanjha9997@gmail. com.
वर्तमान पता :- 51/9 कुमार पाड़ा लेन लिलुआ हावड़ा कोलकाता, 711204
Roshan Kumar Jha , রোশন কুমার ঝা ,
कार्य :-
विगत तीन वर्षों से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को हिन्दी विषय व कला विभाग के समस्त
विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं ,संग – संग 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी ,कम्पनी -5,
पंजीकृत संख्या – WB17SDA112047, विश्व साहित्य संस्थान के एक रचनाकार , सलकिया विक्रम विद्यालय , श्री हनुमान जुट मिल हिन्दी हाई स्कूल , हावड़ा हिन्दी हाई स्कूल , श्री नेहरू शिक्षा सदन , कलकत्ता विश्वविद्यालय , सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, नरसिंहा दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस , ( प्राथमिक उपचार ), द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह , रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा , महिला सुरक्षा संगठन बंगाल, बिहार युवा विकास मंच मधुबनी जिला उप मीडिया प्रभारी, ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स , ( बीओसी ) पश्चिम बंगाल और सिक्किम, कोलकाता एन.एन.बी एंड जी .एस संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंक़लाब न्यूज़ मुंबई, पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय पत्रकार, साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव ।
प्रकाशित रचनाएँ :- कविताएँ,नाटक,संस्मरण,हाइकु,ग़ज़ल, आलेख, लघुकथा , कहानी , गीत,यात्रा वृत्तांत आदि ,विभिन्न पत्र पत्रिका, में हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, मैथिली भाषा में प्रकाशित ।
2 अक्टूबर काव्य संग्रह में प्रकाशित