Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
28 May 2024 · 2 min read

बाद के लिए कुछ मत छोड़ो

बाद के लिए कुछ भी मत छोड़ो
बाद के लिए कुछ भी मत छोड़ो,
क्योंकि बाद में लोग बड़े हो जाते हैं।
वो हँसी के पल, वो खेल-कूद के मज़े,
सबके सब बीते कल में रह जाते हैं।

बाद में शब्द अनकहे रह जाते हैं,
उन भावनाओं की गहराई खो जाती है।
दिल की बातें, जो कहनी थीं अब तक,
वो कहानियाँ सिर्फ किताबों में रह जाती हैं।

बाद में आपकी रुचि खत्म हो जाती है,
वो जोश, वो उत्साह धीमा पड़ जाता है।
जो काम आज करना था पूरे दिल से,
वो काम आधे अधूरे ही रह जाता है।

बाद में अवसर हाथ से निकल जाते हैं,
सपने जो संजोए थे, वो बिखर जाते हैं।
जीवन की दौड़ में, हम खो जाते हैं कहीं,
वो मौके, वो क्षण बस छूट जाते हैं वहीं।

बाद में दिन रात में बदल जाता है,
समय की रफ्तार से कुछ भी नहीं बच पाता है।
हर सुबह नई उम्मीदें लेकर आती है,
पर वो सपने फिर भी धुंधले हो जाते हैं।

बाद में आपको कुछ न कर पाने का पछतावा होता है,
दिल में दर्द और आँखों में आँसू रहता है।
जो कदम उठाने थे पहले ही,
वो खामोशी की चादर ओढ़ लेते हैं।

बाद में जिंदगी बीत जाती है,
हर पल जैसे रेत की तरह फिसल जाती है।
वो हँसी, वो बातें, वो प्यार भरे पल,
सब बस यादों की गहराई में खो जाते हैं।

और आपके पास मौका था,
जीवन को जीने का, उसे संवारने का।
पर आपने उसे बाद के लिए छोड़ दिया,
और वो बाद, बस बाद ही रह गया।

इसलिए बाद के लिए कुछ भी मत छोड़ो,
हर पल को पूरी तरह से जी लो।
क्योंकि जीवन तो बस एक बार मिलता है,
और हर क्षण को संजोने का, बस यही मौका होता है।

बाद में कुछ भी अधूरा न रहे,
आज ही पूरी शिद्दत से सब कुछ करो।
फिर न पछताना पड़े, न कोई अफसोस रहे,
हर पल को भरपूर जियो, और सब कुछ अभी कर लो।

ये जीवन है, इसका हर लम्हा अमूल्य है,
इसमें कोई भी पल बर्बाद न होने दो।
जो भी सपने हैं, जो भी इच्छाएँ हैं दिल में,
उन्हें पूरा करने का कोई मौका हाथ से न जाने दो।

बाद के लिए कुछ भी मत छोड़ो,
क्योंकि बाद में बहुत देर हो जाती है।
और जिंदगी के इस सफर में,
हर कदम पर बस यादें ही रह जाती हैं

Language: Hindi
2 Likes · 56 Views

You may also like these posts

बेरोजगार
बेरोजगार
Harminder Kaur
* मंजिल आ जाती है पास *
* मंजिल आ जाती है पास *
surenderpal vaidya
(((((((((((((तुम्हारी गजल))))))
(((((((((((((तुम्हारी गजल))))))
Rituraj shivem verma
जिंदगी में रंजो गम बेशुमार है
जिंदगी में रंजो गम बेशुमार है
इंजी. संजय श्रीवास्तव
"तरुवर"
Dr. Kishan tandon kranti
नव वर्ष
नव वर्ष
Ayushi Verma
-शुभ स्वास्तिक
-शुभ स्वास्तिक
Seema gupta,Alwar
*जिन-जिन से संबंध जुड़े जो, प्रभु जी मधुर बनाना (गीत)*
*जिन-जिन से संबंध जुड़े जो, प्रभु जी मधुर बनाना (गीत)*
Ravi Prakash
पसंद तो आ गई तस्वीर, यह आपकी हमको
पसंद तो आ गई तस्वीर, यह आपकी हमको
gurudeenverma198
अब उनकी आँखों में वो बात कहाँ,
अब उनकी आँखों में वो बात कहाँ,
Shreedhar
रोटियों से भी लड़ी गयी आज़ादी की जंग
रोटियों से भी लड़ी गयी आज़ादी की जंग
कवि रमेशराज
फ़ासला बे'सबब नहीं आया ,
फ़ासला बे'सबब नहीं आया ,
Dr fauzia Naseem shad
4918.*पूर्णिका*
4918.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
हरदम की नाराजगी
हरदम की नाराजगी
RAMESH SHARMA
अपमान
अपमान
Shutisha Rajput
કેમેરા
કેમેરા
Otteri Selvakumar
*संन्यासी (शुभांगी छंद )*
*संन्यासी (शुभांगी छंद )*
Rambali Mishra
★डॉ देव आशीष राय सर ★
★डॉ देव आशीष राय सर ★
★ IPS KAMAL THAKUR ★
" यहाँ कई बेताज हैं "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
हमको बच्चा रहने दो।
हमको बच्चा रहने दो।
Manju Singh
Quote
Quote
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
ज़माना साथ था कल तक तो लगता था अधूरा हूँ।
ज़माना साथ था कल तक तो लगता था अधूरा हूँ।
*प्रणय*
नारी और चुप्पी
नारी और चुप्पी
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
तबाही की दहलीज पर खड़े हैं, मत पूछो ये मंजर क्या है।
तबाही की दहलीज पर खड़े हैं, मत पूछो ये मंजर क्या है।
पूर्वार्थ
मंज़िल मिली उसी को इसी इक लगन के साथ
मंज़िल मिली उसी को इसी इक लगन के साथ
अंसार एटवी
किसी महिला का बार बार आपको देखकर मुस्कुराने के तीन कारण हो स
किसी महिला का बार बार आपको देखकर मुस्कुराने के तीन कारण हो स
Rj Anand Prajapati
ये मोहब्बत की कहानी नही मरती लेकिन
ये मोहब्बत की कहानी नही मरती लेकिन
इशरत हिदायत ख़ान
क्यूँ ख़ामोशी पसरी है
क्यूँ ख़ामोशी पसरी है
हिमांशु Kulshrestha
प्रकृति का दर्द
प्रकृति का दर्द
Abhishek Soni
दुल्हन ही दहेज है
दुल्हन ही दहेज है
जय लगन कुमार हैप्पी
Loading...