बादल आषाढ़ के
कुदरत ने भी चित्रकला का
नमूना आसमान पर दिखा दिया
महीना ये आषाढ़ का आया
बादलों ने फिर डेरा डाल दिया।।
ज्यादा गरजते भी नहीं
ये बादल बस बरसते हैं
सुनकर कूक कोयल की
प्रेमी मिलने को तरसते हैं।।
नाचते है मोर जंगल में
इस बरसात के मौसम में
छा जाती जब काली घटा
इस बरसात के मौसम में।।
बरसते है धरा पर जब
आषाढ़ के ये काले बादल
लगता है कितने बेताब थे
मिलने को धरा से ये बादल।।
धरा में भी ताज़गी आ गई
नहला गए उसको जब ये बादल
ले आए दुनिया में हरियाली
मिल गए धरा में जब ये बादल।।