बहिष्कार
हैवान आंसुओं में सब डुबोना चाहता है
तबाह करके सबको अब रोना चाहता है
उसने खुद लुटाई इज्जत अपने वतन की
अब ढोंगी फरियाद कर संजोना चाहता है
हैवानियत की सारी हदें लांघ दी जिसने
वो अब इंसानों में सामिल होना चाहता है
बहिष्कार करना है ऐसे फरियादियों का
जो ईर्ष्या के बीज भू पर बोना चाहता है
बयां करता है सारा सच जिसकी सच्चाई
वो कांटा अब गुलाबी पुष्प होना चाहता है
दबाकर आज भी रंजिश दिल में साहिब
मिलकर दरिंदा मुकम्मल होना चाहता है
रास आया नहीं चमकता हिंदुस्तान जिसे
वो कालिख लगा कर मुंह धोना चाहता है
अब सच्चाई का सिक्का उछालेगा सारा सच
क्यों चिल्लाकर बुजदिल चुप होना चाहता है
गुनाहों को यकीनन माफ़ कर देता भारत
पर कौन अपने परिवार को खोना चाहता है
जिसने धज्जियां उड़ाई संविधान की पूरी
वो दागदार अब सभी दाग धोना चाहता है
बहिष्कार करना होगा बुराइयों का जड़ से
जो अंधेरा कायम कर खुश होना चाहता है
बेपरवाह आलम संग साजिशों की सियासत
धोखेबाज छिपने को गली कोना चाहता है
जिसकी जमानत भी जब्त हो गई घर में
वो लालकिले का सरदार होना चाहता है
कुछ लोग आए हैं उसके बीच बचाव करने
उन्हें पता नहीं तख्तापलट होना चाहता है
देख रहा है हिंदुस्तान अपने गुनहगारों को
हर गुनाहों कि सजा भारत देना चाहता है
निकाल बाहर कर दो टिकैती डकैतों को
ज्योति अब हैवानों से हाथ धोना चाहता है