बस चार ही है कंधे
बस चार ही है कंधे
बस चार है कंधे बस चार ही है लोग
कुछ छुट गया कुछ छोड़ दिया
कुछ भूल गया कुछ भुलाया गया
किसी से भी न हमको मिलाया गया
बस चार है कंधे बस चार है लोग
कुछ आगे है कुछ पीछे है
कुछ पैदल है कुछ गाड़ी से है
कुछ दुसरो के साथ राम राम बोल रहे है
बस चार ही कंधे है बस चार ही लोग
कुछ दिन का है जीवन कुछ दिन का है साथ
मुझे किसी से भी न गिला है
बस चार है कंधे बस चार ही लोग
सबसे हंस लिया सबको हँस लिया
कुछ को रुलाया और खुद रो लिया
कुछ ले कर नही आया था कुछ ले कर नही जाऊंगा
बस चार ही कंधे बस चार ही लोग
जिस चार कंधो पर जा रहा हु उन्हे कैसे
शुक्रिया अदा करू
फिर छोड़ कर आयेंगे समसान मे मुझको
मेरा फिर घर वही होगा
जहाँ से आया था सब भूल लौट चला अपने वतन को
मेरा घर तो यही था माया मोह छोड़ सब लौट चला अपने वतन
बस चार है कंधे बस चार ही लोग
ऋतुराज वर्मा