‘बसंत आ गया’
शरद ऋतु में गर्मी की आहट अर्थात बसंत आने का संकेत।कुछ संकेत प्रकृति भी देती है।इसी से निकली’बसंत आ गया’
————————–
“बसंत आ गया”
————————-
बौरा गये हैं आम
हर डाल ने ओढ़ लिये
नये हरे लाल पत्ते जैसे
पता चल गया उनको
बसंत आ गया ।
काँटें चुभे डाल डाल पर
खिलखिला उठे गुलाब पर
हवा ने महका दिया
घर घर आँगन आँगन
पता चल गया उनको
बसंत आ गया ।
मैना ने फुदक फुदक
चिड़िया ने चहक चहक
कोयल ने कूक भरी
घुल रही कान में
जैसे मिश्री की डली
गा रही राग नया
बसंत आ गया।
——————–
राजेश’ललित’शर्मा