बसंती हवा
सरसराती चली बसंती हवा
इसने मुझे मदहोश किया
फूल ने फूलों के कानों में
होले से कुछ कहा
मुस्कुरा उठी हर पंखुड़ी
हर शाख हर डाली डाली
जहाँ तक हमने नज़र डाली
सरसराती चली बसंती हवा
इसने मुझे मदहोश किया
भंवरे ने फूल के शाने पर सिर रखकर
कोई सुंदर सा गीत गाने लगा
तुम पर कुदरत कितनी मेहरबान है
रंगों की छूटी है जैसे पिचकारी
ऐसी है तुम पर रंगों से चित्रकारी
सरसराती चली बसंती हवा
उसने मुझे मदहोश किया
यह नदिया के धारे
यह तालाब के किनारे
खिलते कमल न्यारे न्यारे
लो देखो बसंत के नज़ारे
बाग में आई है बहारें
सरसराती चली बसंती हवा
इसने मुझे मदहोश कि