बम से दुश्मन मार गिराए( बाल कविता )
बम से दुश्मन मार गिराए( बाल कविता )
********************************
यह देखो जहाज यह उड़ता
दुश्मन की सीमा में मुड़ता
बम से दुश्मन मार गिराए
फिर जहाज वापस घर आए
दुश्मन थर-थर काँप रहा है
साँस फूलती हाँफ रहा है
बोला अब तो दे दो पानी
याद आ गई मुझको नानी
—————————————————
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा,
रामपुर( उत्तर प्रदेश) मोबाइल 99976 15451