#बधाई
#बधाई
■ कान्हा जी के प्राकट्य-पर्व की।
【प्रणय प्रभात】
आज भाद्रपद कृष्ण अष्टमी अर्थात श्री कृष्ण जन्माष्टमी है। वो पुनीत दिवस, जब धर्म, धात्री और धरणी को संकट से उबारने के लिए प्रभु श्री हरि “कन्हैया” के रूप में अवतरित हुए। संत संरक्षण, दुष्टदल संहार व धर्म संस्थापना के लिए। समरसता, मित्रता व प्रेम सहित धर्म के मर्म का संदेश देने के लिए।
श्रीमद्भगवत गीता के रूप में कर्मयोग सिखाने के लिए। पावन गौवंश और गिरिराज को निरीह व निष्प्राण से पूजित व प्राणवान बनाने के लिए।
सुखद भोर की सुहानी रश्मियों की साक्षी में आप सभी को योग-योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की हृदय से बधाई व शुभकामनाएं। प्रभु श्री कान्हा जी आपके जीवन को ऊर्जा व उमंग से पूरित करते हुए धर्म व कर्म पथ पर सतत गतिमान व मतिमान रहने की प्रेरणा प्रदान करें। जय कन्हैया लाल की।।
●सम्पादक●
न्यूज़&व्यूज़ (मप्र)