बदल लेती है रहगुजर कोई गिला नहीं करती
बदल लेती है रहगुजर कोई गिला नहीं करती
ठोकरें जहान की खाके हवाएँ गिरा नहीं करती
वज़ूद है मेरा शायद इस बात की गवाही को
दुनियाँ में सभी से तो ज़िंदगी वफ़ा नहीं करती
शब में होती है जो थोड़ी बहुत होती है उनकी
रोशनी यहाँ कद्र जुग्नुओं की ज़रा नहीं करती
ये नहीं के ना आयें गरमियाँ सरदी के बाद
देर से ही सही मगर ज़बां से फिरा नहीं करती
होती हैं तक़दीर से मोहब्बत की बरसातें
जहाँ होती है होती है रोके रुका नहीं करती
लग जाये तो लग जाये मेरे बस की बात कहाँ
अपनी और से तो में किसी का बुरा नहीं करती
हो भूले से भी किसी को इस से किसी से इसको
दिल के हक़ में ‘सरु’मोहब्बत की दुआ नहीं करती