बदलता वक़्त
वक़्त के बदलावों से ना भरमाइए
ये जरूरी हैं यह मानकर इन्हें अपनाइये
खुद भी समझिए औरों को भी समझाइये
वफ़ा करिए अपनों से ना दूरियाँ बढ़ाइये
सही रास्ते पर ही बस चलते जाइये
कामयाबी के शिखर पर पहुँचकर दिखाइये
मुश्किल कतई नही है सफर मंजिल तक का
पर शर्त ये है कि पहले मन तो बनाइये
अच्छा- बुरा दौर सबका आता है
हालातों को हार की वजह ना बनाइए।