बता देते यार
शिकायत थी मुझसे तो बता देते यार
नाराज हो मुझसे जता देते यार
लहजा बुरा है पर मैं ना बुरा हूँ
मन में मिठास है लफ्जों से बेसुरा हूँ
थोड़ा सा घूर कर सता देते यार
शिकायत थी मुझसे तो बता देते यार
रूठे हुए हो तुम मैं टूटा हुआ हूँ
सच कह रहा हूँ मैं झूठा हुआ हूँ
आके गम थोड़ा सा बटा लेते यार
शिकायत थी मुझसे तो बता देते यार
रूठा यार मनाना है मुश्किल
कहना मुश्किल छिपाना है मुश्किल
खुद की अच्छाईयों से छिपा लेते यार
शिकायत थी मुझसे तो बता देते यार
मान जाओ यार मैं मनाता हूँ तुमको
तुम सा यार कोई ना बताता हूँ तुमको
यारी निभाना भी सिखा देते यार
शिकायत थी मुझसे तो बता देते यार
-सिद्धार्थ गोरखपुरी