बड़े दिनों के बाद आई ऐसी दिवाली !
बड़े दिनों के बाद आई ऐसी दिवाली !
??????????
बड़े दिनों के बाद आई ऐसी दिवाली !
चारों ओर ही लाई कितनी खुशहाली !!
कोरोना का तांडव जैसे थम सा गया है ,
दुर्गापूजा अभी-अभी गुज़र सा गया है ,
दिवाली की खुशियों ने रंग जमा दिया है ,
चारों ओर ही वातावरण महक सा गया है !!
बाज़ार में चमक-धमक अब लौट चुकी है ,
हर वर्ग के ही लोगों की भीड़ उमर पड़ी है ,
पिछली बार ढ़ंग से जिसे मना नहीं सके थे ,
वह त्योहार अबकी उमंगों में डूब चुकी है !!
बड़े दिनों के बाद आई ऐसी दिवाली……!
चारों ओर ही लाई कितनी खुशहाली…..!!
घर-घर में ही खुशियों का वातावरण बना है ,
दु:ख भरा क्षण काफ़ी पीछे ही छूट चुका है ,
जिस घर ने कल किसी अपनों को खोया था ,
उस घर में भी उल्लास फिर से लौट चुका है !!
महामारी ने बीते साल बुरा हाल कर दिया था ,
पर्व-त्योहार का आनंद ग़म में बदल दिया था ,
अब वह दु:ख भरा वातावरण बदल चुका है ,
दिवाली ने नकारात्मकता को दूर कर दिया है !!
बड़े दिनों के बाद आई ऐसी दिवाली……..!
चारों ओर ही लाई कितनी खुशहाली…….!!
देखें , इस वर्ष दिवाली सबकी कैसी मनती है ,
शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं, बस यही विनती है ,
भेदभाव रहित हो, बस खुशियों की बौछार हो ,
इस पावन अवसर, हर चेहरे पे इक मुस्कान हो !!
माॅं लक्ष्मी की कृपा हर घर-परिवार पे बनी रहे ,
हरेक घर खुशियों व धन-धान्य से सदा भरी रहे ,
दिवाली का दिव्य-प्रकाश सबके राह रौशन करे ,
अंधकार भगाकर सबके जीवन में खुशियाॅं भरे !!
स्वरचित एवं मौलिक ।
सर्वाधिकार सुरक्षित ।
अजित कुमार “कर्ण” ✍️✍️
किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : 31 अक्टूबर, 2021.
“”””””””””””””””””””””””””””””””””
?????????