बड़ी मां
“बड़ी मां”
शब्दों में सरलता, भावों में सहजता,
कथन में नम्रता, चिंतन में सकलता,
अर्थ में गहनता, चेतन में सजगता,
वाणी में प्रखरता, मन में सहृदयता,
विचारों में सघनता, अभिव्यक्ति में दृढ़ता,
भावनाओं में ममता एवं व्यवहार में समता
लिए जो बोली जन मानस की अभिलाषा है
हम सभी की बड़ी मां समान हिंदी भाषा है
~ नितिन जोधपुरी “छीण”