बच्चों से अपेक्षा!
माता-पिता को अपने बच्चों से भी बहुत अपेक्षाएं होती है। लेकिन माता-पिता को अपने बच्चों को कुछ देना भी पड़ता है। हमारे बच्चों को अच्छे संस्कार देने पड़ते हैं।जब माता-पिता भी अपेक्षा बच्चों से रखेंगे। पहले आप तो सीख लो कि आप बहुत सुंदर संस्कार देने के लिए समर्थ हो। हमें अपने बच्चों के सामने कोई गलत काम न करें।तब हम अपने जीवन को साध कर जीना सीखना चाहिए। ताकि हम किसी दूसरे को उपदेश देने के लिए समर्थ बन जाये।हर इंसान अपने बच्चों से बहुत कुछ इच्छा रखते हैं? लेकिन हम क्या कर रहे हैं?यह जानना बहुत जरूरी है। अपने अन्दर तो आप झांक कर तो देखो।कि आप है क्या?यह प्रशन जब आपने अपने आप से किया।तो जबाव आपको मिल जायेगा?