बच्चों की पाठशाला
मांँ ने अब तो सिखा दिया,
पहला अक्षर बता दिया,
किलकारी जो करते थे,
जुबा से कहना सिखा दिया,
शब्दो की अब है बारी,
शिक्षा की है तैयारी,
क ख ग घ….पढ़ना है,
शून्य नम्बर गढ़ना है,
A B C D….Z तक अब,
अक्षर का ज्ञान करना है,
पुस्तक लेकर कलम और कॉपी,
विद्यालय को बढ़ना है,
मध्यान्ह भोजन खा कर अब,
अध्यापक संग चलना है,
कोई पढ़ाये हिंदी माला,
कहीं शुरू अंग्रेजी पाठशाला,
साथ सबको पढ़ना है,
अज्ञानता से लड़ना है,
सब बच्चे हैं नन्हे मुन्ने,
पढ़ते-पढ़ते आगे बढ़ना है ,
शिक्षा का है विशाल भंडार ,
बच्चों के जीवन का सार ,
बचपन का यह संसार,
पढ़ लिखकर बने इंसान ।