बच्चों की दुनिया
है कोई रहनुमा यहाँ क्या ।
जो बच्चों की बातें सुने ।।
रात चाँदनी में परियों की ।
जो किस्सों के ख्वाब बुने ।।
बच्चा बनकर जो बच्चों के ।
साथ साथ मिलकर खेले ।।
और माटी के बने घरोंदे ।
में बैठे सुख दुख झेले ।।
बच्चा राजा बने जो उसके ।
स्वागत हेतु कुसुम चुने ।।…
बच्चों की दुनिया की बातें ।
बड़ी निराली होती है ।।
बालमन की निश्छलता ।
भी भोली भाली होती है ।।
उनके अपने गीतों के संग ।
मोहकता के शब्द गुने ।।…