बच्चे बचपन में सयाने हो गए
शौख और ख्वाहिशों के सारे अरमान उनके पुराने हो गए,
घूमना फिरना और मौज मस्तियां ये सब तो बहाने हो गए,
बचपन कब आया जवानी कैसे गुजर गई यह उनसे पूछें,
बाप के गुजर जाने पर जो बच्चे बचपन में सयाने हो गए।।
शौख और ख्वाहिशों के सारे अरमान उनके पुराने हो गए,
घूमना फिरना और मौज मस्तियां ये सब तो बहाने हो गए,
बचपन कब आया जवानी कैसे गुजर गई यह उनसे पूछें,
बाप के गुजर जाने पर जो बच्चे बचपन में सयाने हो गए।।