बचपन
बचपन में बचपन खोना कौन चाहता है?कुछ बच्चों को रोज़ देखता हूँ ;मेहनत करके कमाते हुये बच्चे
अच्छे नहीं लगते?स्कूल जाने और खेलने खाने की
उम्र में ये सब करना———?
——————————————
“बचपन”
——————————————
बचपन में बचपन
खो जाना
कैसा लगता है?
बचपन का गलियों
गुम हो जाना
कैसा लगता है?
बचपन का यूँ
धूल फाँकना
कैसा लगता है?
बचपन को यह
बोझ उठाना
कैसा लगता है?
बचपन का यूँ
कूड़ा बीनना
कैसा लगता है?
बचपन का
मुश्किल हो जाना
कैसा लगता है?
बचपन में यूँ
आँसू बहाना
कैसा लगता है?
बचपन ही बचपन
में सूनापन
कैसा लगता है?
बात बात पर
बचपन का गाली
हो जाना
कैसा लगता है?
बचपन का
क़तरा क़तरा
हो जाना
कैसा लगता है?
———————
राजेश”ललित”शर्मा