बचकानी बातें
तेरी ये बचकानी बातें , तेरी वो बचकानी बातें ।।
हर रोज जगाया करती मुझको वो शैतानी बातें ।
तेरी ये बचकानी बातें ………
हंसना और शर्माना तेरा करती दिल पे घातें ।
पीछे मुड़ फिर आगे बढ़ती हो जाती बरसातें ।
जुल्फ हटे गालों से खुले हजारों दिल मे खाते ।
तेरी ये बचकानी बातें ………
अधरों की लाली से झलके , चाहत की बारातें ।
माथे की सिकुड़न तेरी सब कह जाती जज़्बातें ।
तेरे ही यादों से अब तक जिंदा अपनी रातें ।
तेरी ये बचकानी बातें ………
फूलों को ही सहनी पड़ती काटों की आघातें ।
पंखुड़ियों से चलती जिनके प्यार वफ़ा के नाते ।
मिट्टी अपनी खुद करती है उस कंकड़ से बातें ।
तेरी ये बचकानी बातें ………
संगम वाली चाय प्रिये हम जाम समझ पी जाते ।
हँस करके तू जान पुकारे जीते जी मर जाते ।
गर तेरा जो साथ मिले हम खुद संगम हो जाते ।
तेरी ये बचकानी बातें ………
✍ धीरेन्द्र पांचाल