” बंदर मामा “
?????????????????
हम मंद – मंद मुस्कराते हैं ,
जब बंदर मामा आते हैं ।
जब लंबे नाखूनों से अपने बालों को सहलाते हैं ,
हमारे मन को बहुत भाते हैं ।।
जब केला खा कर मुंह वो पिचकाते है ,
हम उन्हें देख मस्त मगन हो जाते हैं ।
जब वो एक डाली से दुसरे डाली पर छलांग लगाते हैं ,
हम भी उनके पीछे-पीछे दौड़ लगाते हैं ।।
जब वो लम्बी पूंछ से नए – नए करतब दिखाते हैं ,
हम भी मस्ती में कई गोते लगाते हैं ।
बागों में जब वो अपना पेट भरने जाते हैं ,
माली काका उन्हें लाठी से मार भगाते हैं ।।
हम डर के भाग जाते हैं ,
जब वो बत्तीस दांत दिखाते हैं ।
हम मंद – मंद मुस्कराते हैं ,
जब बंदर मामा आते हैं ।।
?????????????????
? धन्यवाद ?
✍️ ज्योति ✍️
नई दिल्ली