@@फैशन है@@
@@फैशन है@@
सिले को फाड़ना भी फैशन है,,,,
ढके को उघाड़ना भी फैशन है,,,,
जो बात गुपचूप से हो सकती है,,
दो लोगो के दरमियां,,,
उसमे दहाड़ना भी फैशन है,,,,1
सब आदमी है चारो तरफ,,
गाँव और शहरो में,,,
पर हाथी सा चिंघाड़ना भी पैशन,,,,2
उम्र पचपन की है जनाब की,,
बेटी की उम्र की हसीना को,,,
ताड़ना भी फैशन है,,,,3
कचरे का नामो निशान नही,,
ऐसी जगह पर नेताओ का,,,
झाड़ना भी फैशन है,,,,4
फ़ोटो के लिये बस मुस्कुराते है लोग,,
अपनो के साथ पल भर को,,,
फ़ोटो उतारना भी फैशन है,,,,5
बहुत दूर है जंगल मेरे गाँव से,,
बच्चे डर जाते जानवरों के नाव से,,,
झाड़ गाड़ना भी फैशन है,,,,6
दरख़्त खुद फल नही खाते,,
परिन्दे बन हम ही जाते,,,
बाग उजाड़ना भी फैशन है,,,,7
दूध फल आज कल नही खाते,,
मीठे पकवान भी नही आते,,,
जाम झलकना भी फैशन है,,,,8
कब किसकी जरूरत पड़ जाये,,
कौन सा कब काम आ जाये,,,
दोस्ती बघहारना भी फैशन है,,,,9
बड़ी लंबी जीवन की रेस,,
रखो अच्छा सा कोई भेष,,,
जीवन संवारना भी फैशन है,,,,10
बदलता दौर है गुजारना भी फैशन है,,
मनु संभलो अब पछडाना भी फैशन है,
@@मानक लाल मनु@@