फैशन चालीसा-फैशन पर व्यंग्यात्मक प्रस्तुति
जय जय जय फैशन महारानी ।
महिमा तेरी कौन न जानी ।।
जो जन तेरो ध्यान लगावे।
स्नो पाउडर खूब चढ़ावे।।
डेनिम लैक्मे नाम जब आवे ।
जन -साधारण उदास होई जावे।।
तुम्हरो प्रताप जगत है माना ।
सर्वेश्वरी भए सब जग जाना ।।
ध्यान लगावे जो नर -नारी ।
पूरन होई इच्छा सारी ।।
पाॅण्ड्स हिमालया ब्राण्ड तुम्हारे।
है यह नाम जगत दुलारे।।
अधर डंडिका प्रयोग करे जो नारी।
ताहि छवि शोभे अति न्यारी।।
ब्यूटी पार्लर धाम तुम्हारी ।
जाए जहाँ प्रतिदिन नारी।।
जो देवी के शरण में आवे।
कटरीना करीना सब बन जावे।।
फैशन करे जो नर-नारी।
भूल जाए दुनिया दारी।।
जो नयनन को अति सजावे।
देवी के परम धाम सौन्दर्य लोक पठावे।।
जय देवी डायटिंग वाली।
सारे जगत को पागल कर डाली।।
तुम्हरो प्रताप से लोग शून्य फिगर बनावे।
कवि भारत सच मन में पछतावे।।
सौन्दर्य प्रसाधन हाथ तुम्हारी ।
तीनों लोक में राज तुम्हारी ।।
देवी देवता सब शीश झुकावेै।
फैशन महारानी के नाम यश गावै।।
दोहा:-मन मोहिनी मन भाविनी देवी के हैं उपनाम।
रूप निखारनी, रूप प्रदायिनी हैं सब सकल समान।।